*राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार लेने दिल्ली रवाना भामेश्वरी* रायपुर 18 जनवरी धमतरी जिले के कानीड़बरी गांव की बालिका भामेश्वरीव निर्मलकर जिसकी बहादुरी और सूझबूझ से गांव के 2 बच्चों की तालाब में डूबने से बचाने के लिए भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । पुरस्कार ग्रहण करने भामेश्वरी अपने पिता श्री जगदीश निर्मलकर के साथ आज 18 जनवरी को सुबह गोंडवाना एक्स में रायपुर से रवाना हुई रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य एवं वीरता पुरस्कार के प्रभारी राजेन्द्र निगम एवं परिषद के संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल में पुष्प माला पहना कर स्वागत किया ।
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार लेने दिल्ली रवाना भामेश्वरी
• baldew prasad yadav